महाशिवरात्रि के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर शिव कैलाश भजन गाया। उन्होंने कैप्शन लिखा- महाशिवरात्रि हमेशा हमारे घर में बहुत खास तरह से मनाई जाती थी। पापा, मम्मी, अपारशक्ति खुराना और मैं बचपन में हर साल सेक्टर-6 पंचकुला मंदिर जाते थे। पिछले साल जब मेरे पिता को बीमारी का पता चला था, तब भी उनके अंदर अकेले मंदिर जाने का साहस था। वे भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे। उनके बिना ये हमारी पहली शिवरात्रि है। अपने अंतिम दिनों के दौरान, उन्होंने मुझसे ये भजन गाने के लिए कहा था। जब भी पापा ये भजन सुनते थे तब कहते थे कि बेटा आपकी आवाज में ये बहुत अच्छा लगता है।
फैंस को ये वीडियो बहुत पसंद आया
आयुष्मान का ये भजन लोगों को भी काफी पसंद आया। जहां एक यूजर ने लिखा- आपके पिता को आप पर बहुत गर्व होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी आवाज में ये भजन बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद है आपके पिता जहां कहीं भी होंगे, आपको आशीर्वाद दे रहे होंगे।
'विक्की डोनर' से किया बॉलीवुड डेब्यू
2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से आयुष्मान ने फिल्मों में एंट्री ली। स्पर्म डोनेशन पर बेस्ड इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और साथ ही आयुष्मान की एक्टिंग भी। फिल्म में उन्होंने एक गाना (पानी दा रंग) भी गाया था।
इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू और गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर जीता था। हालांकि, 'विक्की डोनर' के बाद आयुष्मान की फिल्में 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां', 'हवाईजादा' बॉक्सऑफिस पर असफल साबित हुई। लेकिन फिल्म 'दम लगा के हईशा', 'बरेली की बर्फी', 'बधाई हो', 'ड्रीम गर्ल', 'बाला', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'ड्रीम गर्ल 2' में शानदार एक्टिंग दिखाकर आयुष्मान ने ऑडियंस और क्रिटिक्स की वाहवाही लूटी।
आयुष्मान खुराना जल्द ही 'बधाई हो 2' में दिखाई देंगे। अमित शर्मा की डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज की जाएगी।