फ्रांस में ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले शुक्रवार को पेरिस ट्रेन के नेटवर्क पर हमला किया गया है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार सुबह सवा 5 बजे तक रेलवे लाइनों के साथ तोड़-फोड़ और आगजनी की गई है।
8 लाख पैसेंजर स्टेशनों पर फंसे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनों के नेटवर्क के साथ हुई छेड़छाड़ के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। तो कई ट्रेन एक से लेकर 3 घंटे तक की देरी से चल रही है। वहीं करीब 8 लाख पैसेंजर्स फ्रांस के रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।
नेटवर्क को ठीक करने में जुटी टीम
ट्रेनों की आवाजाही दुरुस्त करने के लिए स्पेशल टीमों को काम पर लगा दिया गया है। ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का संचालन पहले की तरह कर सकें और स्टेशनों पर फंसे पैसेंजर्स को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा सके।
ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी
वहीं हमले को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लोग फ्रांस की ट्रेनों का इस्तेमाल करने से बचें और सुनसान इलाकों में भी जाने से परहेज ही रखें।
भारत के 117 खिलाड़ी गए हैं पेरिस ओलंपिक में
फ्रांस में रेलवे लाइनों पर हुए हमलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। आपको बता दें कि भारतीय ओलंपिक दल में इस बार 117 खिलाड़ी शामिल गए हैं जो देश का नाम रोशन करेंगे।