दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुरुवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट पहुंचने के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है। जनता इसका जवाब देगी। वहीं पेशी के लिए उनकी पत्नी सुनीता भी पहुंची हैं।
सीएम ने अदालत में खुद अपना पक्ष रखा। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि इस केस में मेरा नाम सिर्फ चार जगह आया है। 4 स्टेटमेंट दिए गए और उनमें से कोर्ट के सामने वो बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया। क्या ये 4 स्टेटमेंट एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं? इसके जवाब में ED ने कहा- मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं।
कोर्ट में बोले केजरीवाल
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है, मुझे बताया जाए कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है। अगर 100 करोड़ का शराब घोटाला तो पैसे कहां हैं। ईडी सबूत सामने नहीं ला रही है। केजरीवाल ने कहा हम हर हालात में तैयार हैंं। वहीं ईडी ने कहा कि गिरफ्तार करना हमारा अधिकार है।
1 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड
कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। फिलहाल ईडी की कस्टडी में ही रहेंगे केजरीवाल। पत्नि सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ED ने 7 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांगी थी।
7 दिन की और मांगी रिमांड
ईडी ने कहा कि 100 करोड़ की रिश्वत का केस है, गिरफ्तार करना हमारा अधिकार है। वहीं ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल के बोलने का विरोध जताया। बता दें कि केजरीवाल का 7 दिन का रिमांड और मांगा गया है। ईडी ने कोर्ट में ये भी कहा कि केजरीवाल ITR (Income Tax Return) की डिटेल नहीं दे रहे हैं।
पत्नि ने क्या कहा
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बताया कि पति की सेहत ठीक नहीं है। उनकी शुगर डाउन है। दिल्ली सीएम को तंग किया जा रहा है. उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब जरूर देगी।
इसी मौके कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान को बेटी होने पर बधाई भी दी।
आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में आज अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश हुए। इस पेशी से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने दावा किया था कि केजरीवाल आज कोर्ट में इस पूरे मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि सीएम कोर्ट में पेशी के दौरान बताएंगे कि आखिर इस पूरे मामले की पीछे की सच्चाई क्या है।