दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। पेशी के दौरान उन्हें कोर्ट ने 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है। हालांकि अभी भी इस मामले में सुनवाई जारी है। पर कोर्ट ने केजरीवाल को जाने की इजाजत दे दी है।
कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा था
आपको बता दें शराब घोटाले के मामले को लेकर ईडी बार-बार केजरीवाल को समन भेज रही थी। पर केजरीवाल इसे गैर कानूनी बताकर पेश नहीं हो रहे थे। जिस कारण ईडी ने कोर्ट का रुख किया और राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका डाली। जिसके बाद कोर्ट ने 7 मार्च को केजरीवाल को समन जारी किया और पेश होने के लिए कहा।
8 बारी जारी कर चुकी है समन
केजरीवाल को ED अब तक 8 समन जारी कर चुकी है। केजरीवाल एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाईं थी। जिसे लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है।