होली के दिन शुरू हो गये हैं और ऐसे में सभी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वहीँ बहुत से लोग होली पर आपने बालों को लेकर भी परेशान रहते हैं। अगर आप होली पर रंगों का मजा अच्छे से लेना चाहते हैं तो आप बालों पर तेल लगा लें। इससे आपके बाल ख़राब नहीं होंगे। तो आज हम आपको होली पर बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए कुछ तेल के बारे में बताने वाले हैं जिनका यूज़ कर आप बालों की केयर कर सकते हैं।
सरसों का तेल चड़ने नहीं देगा रंग
बालों की हेल्थ के लिए सरसों का तेल बेहद फायदेमंद है। इसे लगाने से बालों को नेचुरल लुक तो मिलता ही है। साथ ही ये बालों की डीप कंडीशनिंग भी करता है। होली के रंगों से बालों को बचाने के लिए ये तेल बेहद कारगर है। हल्का सा सरसों का तेल गुनगुना करके आप बालों में लगा लें। इससे रंग जल्दी उतर जाएगा।
ऑलिव ऑयल
होली खेलने से पहले बालों में ऑलिव ऑयल लगाने से आपको बेन्फित मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होता है जो बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
नारियल तेल
होली के रंग खेलने से पहले अपनें बालों पर गुनगुना नारियल तेल लगा सकते हैं। नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ तक पहुंचते हैं और रंगों से रक्षा करते हैं। इसमें हाइड्रेटिंग भी होता है जो बालों की ड्राईनेस को दूर करता है। होली के रंगों से भी ये बचाता है।
बादाम का तेल
बादाम का तेल भी आपको अच्छा रिजल्ट देता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड बालों को मॉइश्चराइज करते हैं। इससे आपके बाल डैमेज होने से बचते हैं और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। होली पर इसे अच्छे से अप्लाई करें।