भागदौड़ भरी जिंदगी से चेहरे में एक्ने की समस्या आम हो गई है। लगातार प्रदूषण और अन्य तरह की गलतियां इसके लिए जिम्मेदार है। कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि जब भी हमारे बाल ऑयली और गंदे होते हैं, तभी एक्ने भी होने शुरू हो जाते हैं। आपको बता दें कि गंदे बालों की वजह से एक्ने की समस्या हो सकती है। लेकिन यह केवल यही नहीं रुकता, इसके कारण और भी कई परेशानियां हो सकती हैं। तो अगर आप भी अभी तक सोंच रहे थे कि बालों को रेगुलर साफ करने की जरूरत नहीं है, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। आपके बताते हैं गंदे बालों के कारण क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं और कैसे इनसे बचा जा सकता है।
स्कैल्प में इन्फेक्शन होने का खतरा
बालों में गंदगी की वजह, स्कैल्प में जमा हुआ तेल और धूल-मिट्टी होती है। समय-समय पर बालों को साफ न करने की वजह से, स्कैल्प में इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। इस वजह से, डैंडरफ और बाल टूटने की समस्या भी हो सकती है। बता दें कि स्कैल्प पर होने वाली गंदगी आपकी सिर की त्वचा पर एक्ने की वजह बनती हैं। एक्ने केवल चेहरे पर ही नहीं होते हैं। यह समस्या सिर की त्वचा पर भी हो सकती है। इस दौरान व्यक्ति तो सिर में बार-बार खुजली लगने लगती है। जानकारों के मुताबिक सिर का पसीना और गंदगी बालों की रोम को बंद करने का काम करता है, इससे मुंहासे हो सकते हैं।
- एक्ने की समस्या
बालों के गंदा होने की वजह से हमारे माथे, पीठ और गर्दन पर एक्ने की वजह बन सकते हैं। बालों में जमा हुई गंदगी और ऑयल, आपकी त्वचा के पोर्स को क्लॉग कर सकते हैं।
- स्किन रैश और इन्फेक्शन का खतरा
बालों में इकट्ठा हुई गंदगी आपके चेहरे पर भी आ सकती है, जिस वजह से स्किन रैश और इन्फेक्शन का खतरा रहता है। बालों में इकट्ठा हुए प्रदूषक, त्वचा के संपर्क में आकर बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने का मौका दे सकते हैं, जिस वजह से स्किन रैश और इन्फेक्शन हो सकता है।
इस तरह करें बचाव -
- हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वे सभी प्रोडक्टस आपके चेहरे पर न आएं। इनकी वजह से भी चेहरे पर एक्ने हो सकते हैं।
- वर्क आउट करने के बाद अक्सर बालों में पसीने की वजह से गंदगी इकट्ठा हो जाती है। इसलिए वर्क आउट करने के बाद अपने बालों को धोएं। अगर शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो ड्राई शैम्पू या नेचुरल तरीके से बालों को साफ कर सकते हैं।
- अगर आपके बाल गंदे हैं और शैम्पू करने का वक्त नहीं मिल रहा, तो उन्हें बांधकर रखें ताकि वे आपके चेहरे पर न आएं।
- एंटी डैंडरफ शैम्पू का इस्तेमाल करें। डैंड्रफ आपके चेहरे और कंधों पर भी गिरता है, जिसमें स्कैल्प की गंदगी लगी रहती है। इसलिए अगर आपको डैंड्रफ है, तो एंटी डैंडरफ शैम्पू का इस्तेमाल करें।