चंडीगढ़ के एलांते मॉल में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक खंभे से टाइल गिर गया , जो शहूर चाइल्ड एक्ट्रेस माइशा दीक्षित और उसकी मौसी सुरभि को लगी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसके बाद दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जन्मदिन मनाने आई थी माइशा
माइशा के पिता ने घटना को लेकर कहा, मेरी बेटी का जन्मदिन था और हम एंजॉय करने मॉल में आए थे, लेकिन हमें क्या पता था कि इस तरह का हादसा होगा। इस बड़े मॉल में इतनी बड़ी लापरवाही हुई है। अगर मेरी बेटी को कुछ हो जाता, तो उसका जिम्मेदार कौन होता।
साथ ही परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी काफी व्यस्त है। वह कई टीवी ड्रामा, विज्ञापन फिल्मों में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़की को 1 अक्टूबर से नए प्रोजेक्ट की शूटिंग करनी थी। लेकिन अब इसमें कुछ समय लगेगा। लड़की अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है।
चाइल्ड आर्टिस्ट Maisha Dixit
मायशा एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। वो कई धारावाहिक टीवी प्रोग्राम में काम कर चुकी हैं। जैसे कि जन जननी मां वैष्णो देवी-कहानी मातारानी की, सत्यमेव जयते (2018), सिलसिला बदलते रिश्तों का।
पहले टॉय ट्रेन पलटने से लड़के की हुई थी मौत
इससे पहले भी चंडीगढ़ के एलांते मॉल में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। दरअसल, यहां 11 साल के लड़के की टॉय ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बच्चे को जीएमसीएच-32 अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शाहबाज (11) के रूप में हुई थी ।