रणबीर कपूर की एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसके साथ ही विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसके चलते एनिमल और सैम बहादुर ने खूब कमाई की है। पहले दिन एनिमल ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ की कमाई की है इसका आंकड़ा सामने आ गया है।
फिल्म के निर्माताओं द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की कमाई की है, जो कि टाइगर 3 से ज्यादा है। वहीं यह हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी वीकडेज पर ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
जबकि सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन एनिमल ने 61 करोड़ की कमाई भारत में की है, जिसमें हिंदी में 50।5 करोड़, तेलुगू में 10 करोड़, तमिल में 0।4 करोड़, कन्नड़ में 0।9 करोड़, मलयालम में 1 लाख की कमाई फिल्म ने की है।
बता दें, एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर औऱ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है, जिन्हें अर्जुन रेड्डी के लिए जाना जाता है। वहीं पहले वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन करती है। यह देखना दिलचस्प होगा।