रिलायंस ग्रपु के CEO मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और की शादी गुजरात के जामनगर से हो रही है। 1 से 3 मार्च को प्री वेडिंग सेलिब्रेशन है। जिसमें अलग अलग देशों से मेहमान शामिल होने जा रहे हैं।
बता दें कि 19 जनवरी 2023 को अनंत अंबानी की उद्योगपति विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ हुई थी। मेहमानों की लिस्ट में दुनिया के सबसे बड़ें लोगों में कुछ शामिल हैं। जिनमें अरबपति, कंपनियों के सीईओ, टेकनॉलोजी एक्सपर्ट, बॉलिवुड सिलेब्रटीज और स्पोर्ट्स प्लेयर्स।
इंडियन सिंगर्स महफिल में लगाएंगे चार चांद
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में सुपरस्टार रिहाना (Barbadian superstar Rihanna ) अपने हिट गानों से धमान मचाएगी। वहीं अन्य बड़े सिंगरों में सोलफुल सिंगर अरिजीत सिंह, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, म्यूजित डुओ अजय अतुल और महान जादूगर डेविड ब्लेन (David Blaine) शामिल हैं।
इन दोनों की प्री-वेडिंग बैश के लिए मेगा सेलिब्रेशन भारत के ग्लोबल इम्पैक्ट और देश में बढ़ती रुचि का प्रमाण है। यह अंबानी परिवार के दुनिया भर में संबंधों को भी दर्शाता है।
इन महान शख्सियत को निमंत्रण
- माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates)
- मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
- अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)
- वॉल्ट डिज़नी के सीईओ बॉब इगर (Walt Disney CEO Bob Iger)
- ब्लैकरॉक के अध्यक्ष लैरी फिंक ( Larry Fink)
- ब्लैकस्टोन के संस्थापक स्टीफन श्वार्जमैन (Stephen Schwarzman)
- मैक्सिकन व्यवसायी मैग्नेट कार्लोस स्लिम (Magnate Carlos Slim)
- सऊदी अरामको के अध्यक्ष यासिर अल रुमैयान (Yasir Al Rumayyan)
- मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley), टेड पिक (Ted Pick)
- बर्कशायर हैथवे के उपाध्यक्ष अजीत जैन ( Berkshire Hathaway vice chairman Ajit Jain)
- इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump), शांतनु नारायण (Shantanu Narayen)
- भूटान के राजा और रानी
- कतर के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसिम अल थानी (Qatar PM Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani)
- WEF के अध्यक्ष क्लॉस श्वाब (Klaus Schwab) शामिल हैं।