ख़बरिस्तान नेटवर्क : विदेश में पंजाबियों की मौत की खबरें आए दिन किसी न किसी वजह से सामने आती रहती हैं। वहीं अब ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है। यहा एक पंजाबी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । मृतक युवक की पहचान हरनूर सिंह पुत्र हरपाल सिंह के रूप में हुई है। जो अमृतसर का रहने वाला था।
2018 में गया था विदेश
जानकारी देते हुए मृतक के पिता हरपाल सिंह ने बताया कि उनका इकलौता बेटा 2018 में मेलबर्न गया था। जो पीआर पर था। बीते दिन हरनूर सिडनी से एडिलेड तक ट्रक लेकर गया था। लेकिन रास्ते में ट्रक दुर्घटना में हरनूर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
हरनूर सिंह की मौत की मौत की खबर सुनते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। साथ ही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।परिवार ने उनके शव को पंजाब लाने में सरकार से सहयोग मांगा है।