असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने के लिए 7 दिन की पैरोल मांगी थी। लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
इसे लेक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेंट को अमृतपाल का सारा नामांकन का प्रोसेस हैंडल करेंगे। कोर्ट ने कहा है कि सोमवार तक ये सारा प्रोसेस पूरा किया जाए।
14 मई तक भरे जाएंगे नामांकन
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 14 मई तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं जबकि नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है।
इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
खडूर साहिब सीट पर कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा, आम आदमी पार्टी (आप) के लालजीत सिंह भुल्लर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनजीत सिंह मन्ना मियांविंड, अमृतपाल सिंह और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा।
NSA के तहत जेल में है बंद
बता दें कि अमृतपाल आजाद उम्मीदवार के रूप में खड़ा हुआ है। उसने चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से अस्थायी रिहाई की मांग की थी। वे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के चलते असम की जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह को साल 2023 में सिंह को एनएसए अधिनियम 1980 के तहत गिरफ्तार किया गया था।