ख़बरिस्तान नेटवर्क : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अमेरिकी दूतावास ने 2 हजार से ज्यादा वीज़ा अपॉइटमेंट भारत में रद्द कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि वीजा अपॉइंटमेंट में शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया है। क्योंकि उसमें कई खामियां पाई गई थीं।
नियमों का किया उल्लंघन
अमेरिकी एंबेसी के मुताबिक कुछ लोगों ने अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग सिस्टम का उल्लंघन किया जा है, जिसकी जांच की जा रही है। काउंसलर टीम इंडिया ने ऐसे लोगों की पहचान की है जो हमारे नियमों का उल्लंघन करते हुए 2 हजार से ज्यादा अपॉइंटमेंट किए। हमने इन अपॉइंटमेंट को तुरंत रद्द कर दिया है और संबंधित खातों के शेड्यूलिंग को निलंबित कर दिया गया है।
एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज
अमेरिकी एंबेसी के मुताबिक 27 फरवरी के दिल्ली पुलिस ने कई वीजा और पासपोर्ट एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन एजेंटों ने अपॉइंटमेंट को वीजा दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कर अमेरिकी सरकार को धोखा दिया है। ऐसे में 30 एजेंटों की लिस्ट तैयार की गई है।