जालंधर के पॉश इलाके ग्रीन एवेन्यू में घर के बाहर खड़ी गाड़ी के टायर चोर लेकर फरार हो गए। घटना का पता उस समय चला जब कार मालिक सुबह घर से काम के लिए निकलने लगा। जब उसने अपनी गाड़ी को देखा तो उसके होश उड़ गए। कार मालिक ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है।
साढ़े 3 बजे दिया चोरी की घटना को अंजाम
कार मालिक अजय कुमार ने बताया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। देर रात को वह काम से लौटा, जब सुबह दोबारा काम पर जाने लगा तो गाड़ियों के टायर नहीं थे। चोरों ने करीब साढ़े 3 बजे इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना के बाद से इलाकानिवासी भी डरे हुए हैं।
कुछ समय पहले ही आए थे रहने
आप पार्टी के नेता सहोता ने बताया कि आज सुबह देखा कि गाड़ी के चारों टायर लेकर चोर फरार हो गए। सहोता ने कहा कि पीड़ित कुछ दिन पहले ही इलाके में आए है, उन्होंने नया मकान खरीदा है। पीड़ित फोटग्राफर है, जिसके चलते वह देर रात शादियों के प्रोग्राम को लेकर देर रात घर आता है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है। उन्होंने कहा कि गली में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है। पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर गिरफ्तार किया जाएगा।