शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए लोकसभा जालंधर सीट का कैंपेन इंचार्ज बनाया है। यह फैसला पार्टी के कोर कमेटी ने लिया। जिसके बाद पार्टी ने पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।
हाल ही में दोबारा जॉइन किया है अकाली दल
आपको बता दें कि बीबी जागीर कौर ने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल में दोबारा वापसी की है। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल खुद उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के लिए पहुंचे थे। पार्टी से दोबारा जुड़ने के बाद बीबी जागीर कौर ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी को नहीं छोड़ा था।
सुखबीर बादल ने माफी मांगी, उसके लिए शर्मिंदा हूं
बीबी जागीर कौर ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी थी। बल्कि पार्टी ने किसी कारणवश उन्हें निष्कासित कर दिया था। जो कि परिवार में होता ही रहता है। सुखबीर बादल ने लगातार फोन किया और माफी भी मांगी। जबकि इस बात को लेकर वह शर्मिदां भी हैं कि एक बहुत ही बड़े कद वाला मेरे से माफी क्यों मांग रहा है। जब परिवार हैं तो छोटी मोटी बातें चलती ही रहती हैं।
मैंने पार्टी को कभी नहीं छोड़ा -बीबी जागीर कौर
बीबी जागीर कौर ने कहा कि उन्होंने पार्टी को छोड़ा नहीं था। लेकिन वह हमेशा ही पार्टी के साथ थीं। बेगोवाला के गुरुद्वारा साहिब में अन्य किसी पार्टी नेता को नहीं आने दिया। क्योंकि 35 साल लगातार प्रकाश सिंह बादल उनके यहां आए हैं। इसलिए किसी दूसरे नेता का हक भी नहीं बनता है और न ही आने दिया जाएगा। क्योंकि बेगोवाल अकाली दल का गढ़ है और यहां से ही अकाली दल की बड़ी जीत होगी।