पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने होने वाले 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कमर कस ली है। बता दें कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने उपचुनाव से पहले सीनियर नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को गिद्दड़बाहा निर्वाचन क्षेत्र से कैंपेन प्रभारी नियुक्त किया है। इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने आगामी उपचुनावों में पार्टी की गतिविधियों को तेज करने के लिए सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
गिद्दबाहा सीट से सुखबीर बादल के चुनाव लड़ने की अटकलें
इसके तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को गिद्दड़बाहा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अभियान प्रभारी नियुक्त किया है। वह निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे। गिद्दबाहा सीट से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।