अमेरिका में एक बेरिंग एयर का विमान 10 लोगों को लेकर अचालक लापता हो गया । विमान लोगों को लेकर अलास्का जा रहा था। यह विमान गुरुवार दोपहर को लापता हो गया था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार के आंकड़ों के अनुसार, विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 2:37 बजे अलास्का के उनालाक्लीट से उड़ान भरी और सुबह 3:16 बजे रडार से गायब हो गया। यह विमान सेसना 208बी ग्रैंड कारवां था, जिसमें एक पायलट सहित 10 यात्री सवार थे।
अलास्का लोक सुरक्षा विभाग के अनुसार, तलाशी अभियान जारी है। हालाकि, ख़राब मौसम के कारण हवाई खोज स्थगित कर दी गई है। तलाशी अभियान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बर्फबारी और तूफानी मौसम के कारण मुश्किलें आ रही हैं।