खबरिस्तान नेटवर्क: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीजफायर के बाद रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं।
बॉर्डर एरिया में सामान्य है हालात
वहीं बॉर्डर से लगे इलाकों जैसे राजस्थान,पंजाब, जम्मू-कश्मीर में आज सुबह हालात सामान्य दिखे हैं। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में बगलिहार और सालार डैम के गेट भी खोल दिए हैं। पाकिस्तान ने शनिवार को शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद इसे तोड़ दिया था। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए थे जिसको भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति बनने के बाद भी इसका उल्लंघन किया है। भारतीय सेना को इस पर सख्त और ठोस कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कुछ समय बाद पाकिस्तान ने फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिया था।
अभी तक इतने जवान शहीद
पहलगाम हमले के बाद 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो गए हैं वहीं 60 घायल है। इसके अलावा 25 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा घायल हैं।