ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया समझौते के रद्द करने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोक लिया। अब अफगानिस्तान ने भी अपना पानी रोकने का ऐलान कर दिया है। जिस वजह से अब पाकिस्तान प्यासा ही मर जाएगा।
पानी रोकने के लिए डैम बना रहा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के आर्मी जनरल कुनार ने कहा कि पानी रोकने के लिए वह भी डैम बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह पानी हमारा खून है और हम अपने खून को नसों से बहने हुए नहीं देख सकते। हमें अपना पानी रोकना होगी। इससे हमारी बिजली की जरूरतें पूरी होंगी और साथ में ही खेती की पैदावार बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे।
बिजली और सिंचाई के लिए करेगा इश्तेमाल
तालिबान के ऊर्जा मंत्री का कहना है कि वह इस डैम का सर्वे और डिजाइन तैयार करवा चुका है। लेकिन इस बनाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी। यह प्रोजेक्ट पूरा होता है तो इससे 45 मेगावाट बिजली पैदा होगी और डेढ़ लाख एकड़ में खेती करने वाले लोगों को सिंचाई करने का पानी मिलेगा।
कुनार नदी का पानी रोकेगा अफगानिस्तान
आपको बता दें कि अफगानिस्तान पाकिस्तान को जाने वाली कुनार नदी का पानी रोकेगा। 480 किलोमीटर लंबी कुनार नदी हिंदूकुश की पहाड़ियों से निकलती है और काबुल के रास्ते पाकिस्तान के जलालाबाद में मिलती है। इस नदी को लेकर दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है।