HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के देश में मामले देखने को मिल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने की अपील की है।
घबराने की जरूरत नहीं, हम तैयार हैं
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इस वायरस से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब में अभी तक इसका कोई केस सामने नहीं आया है। राज्य सरकार इस बीमार को लेकर केंद्र के संपर्क में है और इससे पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनें
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों की इम्यूनिटी हेल्थ कमजोर है या फिर जो लोग 60 से अधिक साल के हैं वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहन कर निकलें। यह वायरस कोरोना जितना गंभीर नहीं है, इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं और यह जानलेवा नहीं होता है। पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है।
पंजाब के डॉक्टर अलर्ट पर
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से हमने बहुत कुछ सीथा है, इसलिए हम इस वायरस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पंजाब के डॉक्टर अलर्ट पर हैं और उन्हें भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पंजाब में हर तरह का मुफ्त ईलाज होगा।