आदित्य जैन एक बार फिर से जालंधर जिला बार एसोसिशन के प्रधान बन चुके हैं। सुबह 8 बजे से 4 बजे तक हुई वोटिंग के बाद जब रात को नतीजे आए तो उसने आदित्य जैन को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव जीता दिया। जीतने के बाद आदित्य जैन के समर्थकों ने उन्हें फूल पहनाकर और डोल बजाकर जश्न मनाया।
25 कैंडीडेट्स ने भरा नामांकन
रिजल्ट अनाउंस होते ही ढोल नगाड़ों के साथ जशन शुरू हो गया और एक बार फिर चुने गए प्रधान आदित्य जैन के गले में फूलों के हार और कंधों पर बिठाकर खुशी मनाई गई। इस बार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 25 कैंडीडेट्स की ओर से भाग लिया गया।
इतने वोटो से मिली जीत
आदित्य जैन को 1264 वोट मिले, सीनियर उप प्रधान परशोतम सिंह कपूर को 1267, जूनियर उप प्रधान हरप्रीत सिंह को 1091, सेक्रेटरी प्रितपाल सिंह को 1312, जॉइंट सेक्रेटरी गुरचरण सिंह को 1318, अस्सिटेंट सेक्रेटरी सिमरन को 852, एग्जीक्यूटिव मेंबरों में नवजोत कौर को 915, गगनदीप नरूला को 893, मोहित शर्मा 852, सिमरन कौर 787, विकास थापर 700, बलराज सिंह 697, रिबब चड्ढा को 621 वोट मिले l