रजनीकांत स्टारर 'जेलर' में नजर आए टीके विनायकन को हिरासत में ले लिया गया है। विनायकन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, विनायकन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। विनायकन इंडिगो के गेट स्टाफ के साथ बदतमीजी करेत दिखाई दिए है। बताया जा रहा है कि वह नशे में थे। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
नशे में धुत कर रहे बदतमीजी
दरअसल, सामने आई जानकारी के अनुसार विनायकन एयरपोर्ट पर नशे में धुत बदतमीजी कर रहे हैं। जब एक्टर ने एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया तो पुलिस ने उनको अरेस्ट किया। जानकारी है कि विनायकन ने जब हंगामा किया, उस वक्त वो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थे।
एक्टर ने इंडिगो के गेट स्टाफ के साथ बदतमीजी की थी। कथित तौर पर सामने आया कि विनायनक नशे में भी थे। हंगामा ज्यादा होने के बाद पुलिस ने एक्टर को अरेस्ट कर मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर फेम एक्टर हैदराबाद से गोवा जा रहे थे। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर फर्श पर शर्टलेस बैठे देखें जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर किस तरह से चिल्ला रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। जब विनायकन नहीं रुके, तो वहां मौजूद CISF की टीम ने उन्हें अरेस्ट किया। इसके बाद एक्टर को लोकल एयरपोर्ट पुलिस को सौंपा गया।