जालंधर में सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रॉजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक मामला डिजीटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा है। जालंधर देहात के एसएसपी की तरफ़ से इसका खुलासा अभी तक की जांच में किया गया है। ये पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान से किसी ने पंजाब में हमला करवाया है।
इसलाम के बारे में गलत टिप्पणी की थी
बता दें कि यह हमला पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ़ से करवाया गया है । साथ ही भट्टी ने कारण बताया कि रॉजर संधू ने उनके इसलाम के बारे में गलत टिप्पणी की थी, जिसके चलते उसने ये अटैक करवाया है। हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सारे हमले का वीडियो भी पाकिस्तानी डॉन ने जारी की। खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर ने यह हमला करवाया है।
SSP बोले- मामला डिजीटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा
SSP गुरमीत सिंह ने बताया भट्टी और संधू दोनों आपस में दोस्त ही थे। साथ ही संधू काफी फेमस इंफ्यूलेंसर है। संधू ने एक बार भट्टी को गिफ्ट (गेम के जरिए पैसे कमाने) दिलवाया था। लेकिन जब संधू ने दोबारा ऐसा करने से मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। जिसके बाद संधू के किसी समर्थक ने कुछ धार्मिक टिप्पणियां भी की थी।
पाकिस्तानी डॉन ने अपने SC अकाउंट के जरिए ली जिम्मेदारी
बता दें कि ये मामला डिजीटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं जब पंजाब पुलिस को पता चला कि उक्त घटना हुई है तो तुरंत जिम्मेदारी लेने का सोर्स पता लाना शुरू किया गया। जिसमें पता चला कि उक्त जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ली है।
सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन
जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है और उक्त अकाउंट को भारत में बैन करने के लिए कंपनी को लेटर लिखा था। इस दौरान रात में भट्टी का अकाउंट पंजाब पुलिस की अर्जी पर भारत में बैन कर दिया गया। जिसके कारण अब भट्टी का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट भारत में नहीं खुल रहा है।