नीट परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है। वहीं अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस बीच पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की है। वहीं इस मामले को लेकर जालंधर के डीसी ऑफिस के बाहर आप पार्टी की तरफ से धरना लगाया गया है और केंद्र सरकार के खिलाफ इस धांधली को लेकर मोर्चा खोला गया है।
प्रदर्शन के दौरान कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह, कई जिलों के एमएलएस और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेताओं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस की भारी सुरक्षा धरना स्थल पर तैनात रही।
इस मामले में केंद्र सरकार भी मान रही है कि पेपरों में गलती हुई है। आप पार्टी का कहना है कि बच्चों ने कड़ी मेहनत करके पेपर दिए है, लेकिन अब इस गलती के कारण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रह है, जिसे कतई बर्दाशत नहीं किया जाएंगा।
वहीं इस मामले में सिकंदर यादवेंदु नामक व्यक्ति को भी बिहार में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो नीट परीक्षा मामले के सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सिकंदर को सस्पेंड कर दिया गया है। सिकंदर दानापुर में नगर आवास विभाग में पदस्थापित था जिसे पहले उसके मूल विभाग जलसंसाधन भेजा गया फिर उसे जल संसाधन विभाग में सस्पेंड कर दिया है। सिकंदर यादवेंदु इस पूरे मामले का किंगपिन यानी कि सरगना बताया जा रहा है। वो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है।
आरोपियों का कबूलनामा
आरोपियों ने कबूल किया है कि 5 मई को परीक्षा थी और पेपर चार मई को ही लीक हो गया था। अभ्यर्थियों से 30 से 32 लाख रुपये लिए गए थे। अबतक बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी हैं।
पेपर लीक को लेकर मोहिंदर भगत ने कही यह बात
मोहिंदर भगत पेपर लीक को कहा की नीट परीक्षा दुबारा होना चाहिए। जो बच्चें दिन रात मेहनत कर के पेपर की तैयारी कर रहे है यह उन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। साथ ही उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई करनी चाहिए।

25 लाख से ज्यादा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ - कुलदीप सिंह धालीवाल
मंत्री बलकार सिंह ने कहा- नीट देश का सबसे मुश्किल परीक्षा है, जब बच्चा पास हो जाए या रिजल्ट में किसी प्रकार की कोई कोताही बरती गई हो तो बच्चों के मन टूट जाते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा- केंद्र सरकार ने करीब 25 लाख से ज्यादा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इस धांधली में कई नेता और अधिकारी शामिल हैं। केंद्र सरकार उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
.jpeg)
5 मई को हुई थी परीक्षा
5 मई को पूरे देश में नीट की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा के थोड़ी देर बाद पेपर लीक का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने बिहार, बंगाल और झारखंड सहित कई जगह से गिरफ्तारी की। कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। हम स्टूडेंट्स की मेहनत समझते हैं। स्टूडेंट्स की शिकायत को नजरअंदाज न करें। अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार कर सुधारा जाए।
अगर कोई खामी पाई गई तो सख्ती से निपटेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने NTA पर सख्त टिप्पणी करते हुए चेताया कि अगर कुछ भी खामी पाई गई तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे। स्टूडेंट्स की मेहनत का सवाल है, हमें इसका एहसास है कि उन्होंने कैसे तैयारी की है। अगर कोई फ्रॉड के जरिए डॉक्टर बन भी जाता है तो कल्पना की जा सकती है कि वो समाज और सिस्टम के लिए कितना बड़ा खतरा है।
8 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी
कोर्ट ने कहा कि NTA छात्रों की शिकायत को नजरअंदाज न करें और उसे अन्यथा न ले। अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करे और उसपर एक्शन ले। एक एजेंसी से उम्मीद की जाती है कि वो निष्पक्ष नजर आए। कोर्ट ने NEET से जुड़ी याचिकाओं पर NTA को नोटिस जारी किया। 8 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी।
दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही कह चुके हैं कि NEET-UG 2024 ‘घोटाले’ में दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने पिछले दिनों स्टूडेंट्स और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पीजी (NEET PG) 2024 का आयोजन 23 जून को किया जाना है। जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा कुछ ही देर में जारी किये जाने वाले हैं।
प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रवेश पत्र जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना एडमिट कार्ड लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे।