विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दिल्ली में AAP सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत 80 हजार नए बुजुर्गों को जोड़ा गया है। अब इस स्कीम का लाभ 5 लाख से ज्यादा बुजुर्ग उठा पाएंगे। पहले इस स्कीम में साढ़े 4 लाख बुजुर्ग शामिल थे।
बुजुर्गों का शुक्रिया करने के लिए स्कीम
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि वह बुजुर्गों के आर्शीवाद के कारण ही जेल से बाहर आए थे। जिस वजह से वह यह स्कीम लाए हैं और यह बुजुर्गों का शुक्रिया करने के लिए है। इससे बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी।
जानें पेंशनरों को कितने रुपए मिलेंगे
AAP सरकार की इस नई स्कीम के मुताबिक 60 से 69 साल के बीच के बुजुर्गों को सरकार हर महीने 2 हजार रुपए देगी। वहीं 70 से ऊपर वाले बुजुर्गों को सरकार 2500 रुपए महीना देगी। केजरीवाल ने कहा कि वह पिछली सरकारों से दोगुना पेंशन दे रहे हैं।
फरवरी के महीने में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था। जिसमें आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से बहुमत मिला था और 70 में से 62 सीटें जीती थी।