तरनतारन में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। रेलवे फाटक के पास जैसे ही उनकी कार रुकी तो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें उनकी मौत हो गई है। हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो रहा है, इसका असर उत्तर और मध्य भारत में 6 दिनों तक रहने वाला है। इसके प्रभाव से पंजाब में 1 से 2 मार्च तक बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
तरनतारन में AAP नेता की गोलियां मारकर ह+त्या
तरनतारन में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। रेलवे फाटक के पास जैसे ही उनकी कार रुकी तो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें उनकी मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में तेज रफ्तार Fortuner की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा
जालंधर में माडल टाउन से गोल मार्केट की तरफ जाते हुए अस्पताल के सामने तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तारें टूट कर जमीन पर गिर गई और ट्रांसफार्मर भी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो रहा है, इसका असर उत्तर और मध्य भारत में 6 दिनों तक रहने वाला है। इसके प्रभाव से पंजाब में 1 से 2 मार्च तक बारिश की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेश के ढाका में 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 44 की मौत
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार 7 मंजिला बिल्डिंग ग्रीन कोजी कॉटेज में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। वहीं इस घटना में अब तक कुल 44 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर से दिल्ली के लिए फिर से शुरू हुई सरकारी वोल्वो बसें
किसानी आंदोलन के चलते पंजाब से दिल्ली जाने वाली सरकारी वोल्वों बसों अब दिल्ली जाने के लिए दूसरे रुट का इस्तेमाल करना होगा। जालंधर से दोबारा से दिल्ली के लिए सरकारी वोल्वो बसों का संचालन शुरु कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
5 मार्च को बजट पेश करेगी पंजाब सरकार
पंजाब सरकार का बजट सेशन शुरू हो गया है। पर किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेसी विधायकों के हंगामे के कारण गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित अपना पूरा भाषण भी नहीं पढ़ पाए और कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर