जालंधर में आए दिन लूट और छीना-झपटी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला जालंधर के आदर्श नगर के कांटा-छूरी रेस्टोरेंट की साथ वाली गली से सामने आया है। जहां रात करीब 10 बजे एक्टिवा पर 3 लुटेरे आए और तेजधार हथियार के बल पर एक नेपाली व्यक्ति को लूट कर फरार हो गए। पीड़ित अपने मालिकों के घर लौट रहा था, इस दौरान घर के बाहर ही उसके साथ वारदात हो गई। यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
तेजधार हथियार के बल पर की लूट
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक्टिवा पर सवार 3 लुटेरे गली में से जा रहे 2 युवकों को तेजधार हथियार के बल पर रोकते हैं। इसे देख दोनों डर जाते हैं और भागने की कोशिश करते हैं। इनमें से एक लुटेरों से बचकर निकल जाता है जबकि दूसरे को लुटेरे पीछा कर पकड़ लेते हैं।
इसके बाद एक लुटेरा जिसके हाथ में तेजधार हथियार है वह नेपाली युवक से पैसे ले जाता है। पैसे लेने के बाद तीनों लुटेरे एक्टिवा से फरार हो जाते हैं। इस दौरान किसी ने भी अपना चेहरा कपड़े से नहीं ढंका हुआ था।
दुग्गल बोले- महज 300 रुपए के लिए की वारदात
मॉडल टाउन के मोबाइल कारोबारी राजीव दुग्गल ने बताया कि महज 300 रुपए के लिए आरोपियों ने उक्त युवक को निशाना बनाया। रात करीब दस बजे एक्टिवा सवार युवक आदर्श नगर पार्क के सामने कांटा-छूरी रेस्टोरेंट के साथ वाली गली में उक्त वारदात को अंजाम दिया। जिससे लूट हुई है, वह युवक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और जालंधर में एक कारोबारी के घर में काम करता है।