जालंधर जिले के नकोदर अंतर्गत गांव उगी में पुरानी रंजिश के कारण युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किंदी पुत्र गुरचरण दास निवासी उगी के रूप में हुई है। बेटे की हत्या पर परिवार वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगई है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को दी चेतावनी
साथ ही मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं थाना सदर के प्रमुख SHO बलजिंदर सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है और आरोपियों की गिफ्तारी को लेकर तलाश जारी है।