कनाडा में पंजाब के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 22 साल के जतनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जतनप्रीत गुरदासपुर का रहने वाला था। मौत की खबर सुनते ही परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जतनप्रीत सिंह कल काम से घर लौट रहा था तभी अचानक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। जतनप्रीत सिंह के पिता कुलदीप सिंह भी इन दिनों कनाडा में रह रहे हैं। इकलौते बेटे की मौत से कुलदीप को गहरा सदमा लगा है।
स्विमिंग पूल में डूबने से मौत
इससे पहले कनाडा में पंजाबी युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक युवक की पहचान हरमन सिंह के रूप में हुई है । इस संबंध में पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह ब्रह्मपुर ने बताया कि उनका भतीजा करीब दो साल पहले कनाडा के सरी में पढ़ाई के लिए गया था। जिसकी कल डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हरमन सिंह 21 साल का था। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।