ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना जरूरी है। पर कई महिलाएं लगातार हिजाब का विरोध भी करती आई हैं। अब ताजा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने हिजाब के विरोध में बिना कपड़े के सड़कों पर घूम रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
मानसिक रोगी है महिला - यूनिवर्सिटी
ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने कहा कि पुलिस ने स्टूडेंट्स से पूछताछ की, जिसमें यह जानकारी मिली कि वह गंभीर मानसिक दबाव से गुजर रही है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग इस घटना को हिजाब के खिलाफ एक जानबूझकर किया गया प्रदर्शन मान रहे हैं।
ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना जरूरी है, और यह स्टूडेंट उसी कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी। स्टूडेंट को उसके इस विरोध प्रदर्शन के लिए सजा दी गई है और उसे मानसिक रोगियों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लगातार हो रहा है हिजाब का विरोध
गौरतलब है कि ईरान में हिजाब का विरोध पिछले दो सालों से जारी है। सितंबर 2022 में कई महिलाओं ने हिजाब का बहिष्कार किया था, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने कई महिलाओं को हिरासत में लिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिससे विरोध प्रदर्शन और बढ़ गए। ईरानी पुलिस ने इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें कई लोगों की मौत की खबर भी आई है।