ख़बरिस्तान नेटवर्क :छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए है। यह हादसा तेज रफ्तार बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।ब्रेक फेल बस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े एक बाइक और पैदल यात्रियों को जौर दार टक्कर मार दी।टककर इतनी भीषण थी जिस कारण तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई है।
1 की मौत,3 लोग हुए घायल
इस घटना के बाद वहां हड़कप मच गिया। घटना के बाद बस चालक मौके से ही फरार हो गया। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
जांच में जूटी पुलिस
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद बस चालक बस को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को काबू में कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पूरी जानकारी को इकठा करने पर काम कर रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि यातायात नियमों की सख्ती से निगरानी की जाए तथा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।