श्रीमुक्तसर साहिब में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। जिस कारण ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया और ट्राली सीधी खड़ी हो गई। हादसे में बच्चे समेत 15 श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं। जिन्हें पास के ही अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
पीर निगाहे से लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि वीरवार देर रात 12 बजे बाघा पुराना से श्रद्धालु पीर निगाहे से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने गांव वापिस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में कोटकपूरा जा रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
चीख पुकार सुनते ही राहगीरों का ध्यान इस हादसे की तरफ पड़ा। उन्होंने तुरंत जख्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं हादसे में गंभीर 6 लोगों को फरीदकोट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है और उनका ईलाज चल रहा है।
जख्मियों की हुई पहचान
हादसे में जख्मी होने वालों में जरनैल सिंह (10 साल) , गुरमीत सिंह (40 ), सोमा रानी (50) परमजीत (34), प्रीतम सिंह (60), शिंदरपाल कौर (36) शामिल हैं। हादसा किसकी गलती की वजह से हुआ पुलिस इसका पता लगा रही है।