ख़बरिस्तान नेटवर्क : राजस्थान के बीकानेर में एक तेज रफ्तार ट्रक कार के ऊपर पलट गया। जिसमें कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। कार सवार सभी शादी से वापिस लौट रहे थे। हादसे में 4 सगे भाईयों की मौत हुई है। हादसा करीब बुधवार रात 11 बजे के करीब हुआ है।
एक घंटे कार में दबे रहे
बताया जा रहा है कि करणी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। इस दौरान ट्रक अंसतुलित होकर कार के ऊपर गिर गया। जिस कारण कार पूरी तरह से पिचक गई। करीब एक घंटे तक सभी जख्मी कार के अंदर ही दबे रहे। जिसके बाद जेसीबी मशीन लाकर ट्रक को कार के ऊपर से उठाया गया।
मृतकों में चार सगे भाई
घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अशोक (45) मूलचंद्र (45), पप्पूराम (55), श्याम सुंदर (60), द्वारका प्रसाद (45), करणीराम (50) शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।