हरियाणा के भिवानी में गांव बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर सुबह सुबह एक स्कूल हादसा हुआ । जहां स्कूल बस सड़क से नीचे गहराई में उतर गई। घटना के व्यक्त बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। इस हादसे में कई बच्चे भी घायल हुए है ।
बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब प्राइवेट स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। लेकिन इसी दौरान सामने से भी प्राइवेट कंपनी की बस आ रही थी। दोनों बसों को रोड क्रॉस करने के दौरान प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे गहराई में उतर गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ।