ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के मटौर से एक और वीडियो सामने आई है जो मोमोज़ और स्प्रिंग रोल खाने वाले को परेशान कर सकता है। क्योंकि इस बार मोमोज़ बनाने वाली फैक्ट्री से कुत्ते का सिर मिला है। इसके साथ ही कुछ बर्तनों में मांस भी मिला है, जिसे हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने जब्त कर लिया गया है। वहीं कुत्ते के सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेज दिया है।
पग नस्ल के कुत्ते का मिला सिर
मामले की जांच कर रही टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है क्या कुत्ते का मांस मोमोज़ में मिलाकर लोगों को खिलाया जा रहा था या फिर मोमोज़ बनाने वाले कर्मियों ने इसे खुद खाया है। शुरूआती जांच में यह भी सामने आया है कि जिस कुत्ते का सिर मिला है वह पग नस्ल का कुत्ता है।
फैक्ट्री से फ्रोजन मीट भी मिला
वहीं इस दौरान जांच अधिकारियों को फैक्ट्री से फ्रोजन चॉपड मीट और क्रशर मशीन मिली है। मोमोज़, स्प्रिंग रोल और चटनी के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर मामले से संबंधित सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री के सभी कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं।
फैक्ट्री की वीडियो वायरल
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
आपको बता दें कि बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर मोहाली के मटौर की वीडियो सामने आई थी। जिसमें गंदी जगह पर मोमोज़ बनाए जा रहे थे। जिस जगह मोमोज़ बनाए जा रहे थे वहां पर किसी तरह की सफाई नहीं थी और न ही सब्जियां अच्छीं थी। यहीं से मोहाली के अलग-अलग इलाकों में मोमोज़ और स्प्रिंग रोल सप्लाई की जाती थी।
दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें मोहाली के मटोर में मोमो बनाने वाली जगह काफी ज्यादा गंदगी देखने को मिली। इस मामले में खबर जब सिविल सर्जन को मिली तो उन्होंने डीएचओ को रिपोर्ट सौंपने को कहा।
सिविल सर्जन मोहाली संगीता जैन ने कहा कि इस मामले की जानकारी उनको मिली थी, उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी मोहाली को इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके सौंपने को कहा है। फिलहाल वहां से सैंपल लिए गए हैं।