चिंतपूर्णी में रविवार को सुबह नौ बजे के करीब पंजाब की एक निजी बस तलवाड़ा बाईपास के पास खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही की जब ये हादसा हुआ तो उस दौरान बस में कोई भी सवारी नहीं थी। बस पूरी तरह से खाली थी और बस का चालक बस को खड़ी करने के लिए थोड़ा आगे ले जा रहा था तो उसे दौरान बस का प्रेशर नहीं बनने के कारण बस बैक हो गई और खाई में जा गिरी।
पीछे खाई में गिरी बस
जानकारी देते हुए बस के चालक प्रदीप सिंह ने बताया कि वंश ट्रांसपोर्ट कंपनी की तीन बसें रविवार को चिंतपूर्णी मंदिर अमृतसर से श्रद्धालुओं को लेकर आई थी , जिसमे से वह एक बस को लेकर आया था । लेकिन जब वह सड़क पर बस को पीछे करने लगा। इसी दौरान अचानक आगे से गाड़ी आ गई। इस दौरान उसने बस रोकने के लिए ब्रेक लगाई लेकिन ब्रेक नहीं लगी और बस पीछे खाई में जा गिरी।
हादसे के दौरान बस थी खाली
घटना की सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस चालक से घटना की जानकारी ली। अगर हादसे के दौरान बस में सावरियां सवार होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन हादसे के दौरान बस में एक भी सवारी नहीं बैठी हुई थी जिस कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी ।