Beginning of the new year, eyes on Asia Cup, Champions Trophy : 1 जनवरी से नए साल का आगाज हो गया है। दुनियाभर में 2025 का स्वागत जश्न के साथ किया जा रहा है। पिछला साल भारतीय क्रिकेट के लिए मिला-जुला ही रहा है। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने धमाल मचाते हुए टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. मगर वनडे और टेस्ट में उसे कई करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं. इसके बाद इसी साल भारतीय टीम को चैम्पिंयस ट्रॉफी और एशिया कप भी खेलना है. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो उसके लिए खिताब जीतने का मौका रहेगा. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
सिडनी टेस्ट से होगा नए साल का आगाज
साथ ही भारतीय टीम नए साल में जीत से आगाज करने और बड़े खिताब भी जीतने का इरादा रखती है. टीम इंडिया को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. यह दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट भी होगा. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
अब भारतीय टीम 2024 की कड़वी यादों को भुलाकर 2025 का जोरदार स्वागत करना चाहेगी. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसी साल 11-15 जून के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा.
2025 में भारतीय टीम का फुल शेड्यूल
3-7 जनवरी - भारत Vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट (सीरीज का आखिरी)
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (फरवरी-मार्च)
20 फरवरी - भारत Vs बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी - भारत Vs पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च - भारत Vs न्यूजीलैंड, दुबई
4 मार्च - सेमीफाइनल - (क्वालिफाई करने पर), दुबई
9 मार्च - फाइनल - (क्वालिफाई करने पर), दुबई
11-15 जून - ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (क्वालिफाई करने पर), लॉर्ड्स (लंदन)
इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों टेस्ट सीरीज (जून से अगस्त तक)
पहला टेस्ट - 20-24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट - 2-6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट - 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट - 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट - 31 जुलाई से 4 अगस्त, ओवल
आगे की सीरीज इस तरह रहेंगी...
अगस्त में - बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज
अक्टूबर में - वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज
अक्टूबर-नवंबर - टी20 फॉर्मेट में एशिया कप
नवंबर - ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज
नवंबर-दिसंबर - साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 की घरेलू सीरीज