लुधियाना में ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। बाइक सवार के सिर पर चोट लगी जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास के लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार देने की भी कोशिश की लेकिन वह बच नहीं सका।
काम से जा रहा था घर वापस
मृतक युवक की पहचान शाम कुमार के रूप में हुई। जानकारी देते हुए मृतक शाम कुमार के पिता राकेश कुमार ने कहा कि वह भामियां खुर्द के रहने वाला है। उनका बेटा काम से वापस घर आ रहा था। वह लेबर का काम करता है। रात करीब 12 बजे भामियां रोड कुलीयेवाल सावन विहार के पास उसे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मारी।
भाई की छत्त से गिरने से हो चुकी मौत
मृतक की बाइक बुरी तरह से ही क्षतिग्रस्त हो गई। शाम के सिर और चेहरे पर चोट ज्यादा लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शाम के एक भाई की काफी समय पहले छत्त से गिरने के कारण मौत हो चुकी है। अब परिवार में उसका सिर्फ एक भाई बचा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया
बताया जा रहा है कि शामकी अभी शादी नहीं हुई थी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मौके पर आई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
आज शाम का पोस्टमार्टम करवा शव मिल जाएगा। आज ही उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।