यूपी के महोबा HDFC बैंक में लैपटॉप पर काम करते-करते एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत भी हो गई। यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार शिंदे के रूप में हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि व्यक्ति अपने लैपटॉप पर काम कर रहा है। इस दौरान वह अपना हाथ चेहरे पर रखता है और धीरे-धीरे पीछे होता चला जाता है। जैसे ही साथी कर्मचारियों की नजर पड़ती है तो वह उसे सीपीआर देने की कोशिश करते हैं।
इसके बाद राजेश के साथी कर्मचारी उन्हें उनकी डेस्क से हटाकर एक खुली जगह पर ले जाते हैं। इसके बाद उनके चेहरे पर पानी छिड़का और उन्हें होश में लाने की कोशिश में सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें विफल रही और उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।