अमेरिका में एक पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान 21 साल के संदीप सिंह के रूप में हुई है । संदीप सिंह रोजी-रोटी कमाने के अमेरिका गया था । मृतक होशियारपुर का रहने वाला था।
इकलौता बेटा था मृतक
मृतक के पिता कमलजीत सिंह, मां गुरविंदर कौर ने बताया कि उनका बेटा संदीप सिंह पिछले 7-8 महीने से विदेश में नौकरी की तलाश में था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है । मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। परिवार ने सरकार से अपील की है कि वह संदीप सिंह के शव को उनके घर गांव होशियारपुर पहुंचाने में मदद करें।