पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में लोग वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। वहीं कुछ इलाकों में हंगामा भी देखने को मिला। जहां पटियाला में भाजपा नेता ने छत पर सुसाइड की कोशिश की तो वहीं अमृतसर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गोली मारने की धमकी दी गई।
लुधियाना में माहौल हुआ तनावपूर्ण
लुधियाना के साहनेवाल इलाके में लोगों ने हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि उनकी वोट काटी गई है। जबकि ऑनलाइन शो हो रही है। इसे लेकर पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा और माहौल तनावपूर्ण हो गया। जबकि मुल्लांपुर दाखा में नगर काउंसिल चुनाव के दौरान अकाली दल और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए हैं। यहां पर 13 वार्ड के लिए चुनाव हो रहा है।
अमृतसर में वोट देने निकली महिला की मौत
अमृतसर में वोट डालने आई एक नवविवाहिता महिला की मौत हो गई। दरअसल स्कूटी से वोट देने के लिए घर से निकली महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई, जबकि उसके साथ आया बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अमृतसर में AAP कार्यकर्ताओं धमकी
अमृतसर के 85 वार्ड में विवाद हो गया। आप और आजाद उम्मीदवार कमल बोरी के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। AAP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह गोलियां मारने की धमकियां दे रहे हैं।
पटियाला में वोटिंग से पहले हुई झड़प
पटियाला के वार्ड नंबर 40 पर भाजपा नेता जय इंदर कौर अपने समर्थकों सहित पहुंची है। यहां पर सुबह वोटिंग से पहले झड़प हुई है। जयइंदर कौर ने कहा कि हमारे कैंडिडेट का फोन आया है। बाहर से लोग ईंट ओर तलवार लेकर आए हुए थे। जहां पर बूथ लगाने थे। वहां पर ईंट मारने लगे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
भाजपा उम्मीदवार ने सुसाइड की कोशिश की
पटियाला के वार्ड नंबर 34 में भी हंगामा हुआ है। भाजपा के उम्मीदवार सुशील नैयर ने खुद पेट्रोल पर डालकर सुसाइड करने की कोशिश की है। पुलिस ने उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोका है। साथ ही पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। उनका आरोप था कि कुछ लोग वहां पर जाली वोट डलवा रहे हैं। मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंची है। भाजपा नेता जयइंदर कौर भी मौके पहुंच गई हैं।
फगवाड़ा में कांग्रेसी उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत
फगवाड़ा के वार्ड नंबर 48 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार अश्वनी शर्मा के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार परमजीत सिंह खुराना ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि उनका बूथ बिल्कुल पोलिंग स्टेशन के सामने है। पोलिंग स्टेशन के सामने बूथ लगा कर अश्वनी शर्मा वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं।