लुधियाना में कपड़ों से भरे चलते कंटेनर में आग लग गई। जिससे गाड़ी में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है। वहीं, कंटेनर पिछे से बुरी तरह जल गया है। हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, कंटेनर में आग बिजली के ट्रांसफार्मर की चिंगारी गिरने से लगी है। वहीं आसपास के लोगों ने पानी से कंटेनर में लगी आग को बुझाया।
सर्दी का माल लेकर जा रहा था
गाड़ी के ड्राइवर ने अशोक कुमार ने बताया कि शिवपुरी इलाके की फैक्ट्री से रेडीमेड जैकेट और सर्दी का माल भर कर ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था। इस दौरान इलाके में लगे ट्रांसफार्मर पर बिजली की तार से आग की चिंगारी आकर गिर गई। जिस कारण कपड़ों ने आग पकड़ ली।