खबरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के मजीठा रोड पर धमाका हुआ है। इस धमाके में एक व्यक्ति मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे मजीठा रोड बाईपास के पास हुए शक्तिशाली धमाके में व्यक्ति के दोनों हाथ, कलाइयों से ऊपर तक, उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
SSP ने आतंकी घटना की आशंका जताई
मामले की जांच कर रहे एसएसपी मनिंदर सिंह आशंका जताई है कि यह आतंकी घटना हो सकती है। पहले भी कई मामले सामने आ हैं, जिनमें हथियराों की खेप अज्ञात पर रखी जाती थी। आतंकी बाद में उसे उठाने जाते थे। हो सकता है कि यह व्यक्ति भी खेप उठाने आया हो तभी ब्लास्ट हो गया। पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।
आतंकी संगठन के लिए करता था काम
बॉर्डर रेंज DIG सतिंदर सिंह ने कहा कि मृतक व्यक्ति आतंकी संगठन की तरफ से रखे गए हथियारों की खेप उठाने के लिए आया था। हथियारों को उठाते समय यह ब्लास्ट हुआ है। आतंकियों ने खंभे की लोकेशन बनाकर यहां हथियारों की खेप छिपाई होगी। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उसकी जेब से कुछ सबूत मिले हैं, कि वह आतंकी संगठन के लिए काम करता था। फिलहा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस आंतकी संगठन से संबंधित था।