होशियारपुर में लोगों ने सड़क पर एक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की और उसको मार-मार कर लहू-लुहान कर दिया। लोगों ने जब व्यक्ति की पिटाई की तो उसने अपनी गलती मानी। आरोपी की पहचान गुरचरन सिंह के रूप में हुई है और वह यूपी के लखनऊ का रहने वाला है।
शराब पीने के कारण की छेड़छाड़
जब लोगों ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने शराब पी हुई है और शराब के नशे में ही उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह लोगों से माफी भी मांगता रहा। पर लोग उसे मारते रहे। लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
आरोपी ने आगे बताया कि वह पहले पाठ-कीर्तन करता था और अच्छी जिंदगी जी रहा था। पर जब से वह नशे की चपेट में आया है तब से वह ऐसा हो गया है। हालांकि वह बार-बार कह रहा था कि उसने पहले कभी किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। उसने नशे की हालत में ही यह सब किया है।