छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में सोमवार को भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण थी कि 200 ट्रांसफार्मर जल गए। जिसके कारण बिजली विभाग को करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर 5 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं।
दूर तक दिखी लपटें और धुआं
आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी दूर से धुआं दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे कोतरा रोड स्थित गजानंद पुरम काॅलोनी के पीछे बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आग लगी। जिसके कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। दूर तक धुआं नजर आने लगा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।