दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज एक बड़े जूते के शोरूम में भीषण आग लग गई। यह आग शाहीन बाग मेन रोड पर स्थित बाटा के शोरूम में लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों को भी वहां से हटा दिया गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच है।
आग बूझाने में जूटी दमकल की 10 से अधिक गाड़िया
पिछले दो घंटे से दमकल कर्मीयों की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर तैनात किया है। इसके अलावा, बड़ी हाइड्रोलिक क्रेन भी मंगाई गई है ताकि ऊपरी हिस्से में लगी आग बुझाई जा सके।आग बुझाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी वहां से हटा दिया गया।
आग लगने से लाखों रुपयों का हुआ नुकसान
दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि इससे लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात हैं और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल, आग बुझाने का काम जारी है और दमकल विभाग जल्द ही स्थिति को पूरी तरह से काबू में लाने में जूटे हुए है। आग बुझाने के अभियान के कारण इलाके में यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।