जालंधर में बाबूलाल सिंह नगर के साथ पढ़ते एरिया राज नगर में एक घर में सुबह - सुबह भयानक आग लग गई। घर में सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण घर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची ।
दमकल विभाग के 2 कर्मचारी आग में झुलसे
आग बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के 2 कर्मचारी भी झुलस गए। हालांकि टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू प लिया।लेकिन इस आग में दमकल विभाग विभाग के कर्मी रमन दीप सिंह और अभी गिल का चेहरा झुलस गया। जिन्हें उपचार के लिए पसरिचा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घर में आग सुबह 4 बजे के करीब लगी थी।
घर में में घटना के वक्त कोई नहीं था मौजूद
दमकल विभाग ने बताया घर में खिलौने का सामान पड़ा हुआ था। इस घटना में सामान जलकर राख हो गया। जब घर में आग लगी उस वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था। घर में प्लास्टिक का सामान पड़ा होने के कारण देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटे घर के बाहर से ही दिखाई दे रही थी।