नेपाल के काठमांडू में सोमवार को बुद्धा फ्लाइट के बाएं इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फ्लाइट की VOR लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में क्रू समेत 76 लोग शामिल थे, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानिए क्या होती है VOR लैंडिंग
VOR लैंडिंग पायलटों के लिए एक ऐसा तरीका है जिसके ज़रिए वे VOR (Very high frequency Omnidirectional range) नामक ग्राउंड-आधारित रेडियो स्टेशन से सिग्नल का इस्तेमाल करके फ्लाइट को नेविगेट और लैंड करते हैं। यह पायलटों को रनवे के साथ लाइन अप करने में मदद करता है जब वे इसे स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं।