जालंधर में एक व्यक्ति के साथ पूरे परिवार ने मिलकर 5 करोड़ रुपए की ठगी की है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी परिवार को पेट्रोल पंप खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए थे। पर आरोपी परिवार ने न तो पेट्रोल पंप लेकर दिया और न ही पैसे वापिस किए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
न पेट्रोप पंप दिलवाया, न पैसे दिए वापिस
पीड़ित अमित जैन ने थाना नंबर 8 में पीड़ित परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार ने उनसे 5 करोड़ रुपए लेकर पेट्रोल पंप दिलाने की बात की थी। लेकिन पैसे लेने के बाद पेट्रोल पंप नहीं दिलवाया। जब उनसे पैसे वापिस मांगे तो वह अब पैसे भी वापिस नहीं कर रहे हैं।
पुलिस ने जारी किया नोटिस
पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया और मामले की जांच कर रहे हैं। अगर आरोपी जांच में शामिल नहीं होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने पीड़ित से सारे पैसे का हिसाब लेकर जांच के बाद ये केस दर्ज किया है।