भारत के राजस्थान के जयपुर में एक भयानक हादसे और आग ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया। वहीं अब ऐसा ही एक दर्दनाक और भयानक हादसा ब्राजील में भी हुआ है। यहां एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई और टक्कर होते ही बस में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस में सवार 38 लोगों की जलने से मौत हो गई।
बस में 45 लोग थे सवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ । हादसे का शिकार हुई बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से 38 की मौत हो गई और मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 3 को समय रहते बस से बाहर निकाल लिया गया।
हादसे के बाद धू-धू कर जली बस
हादसा भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक भी तेज रफ्तार में था लेकिन अचानक बस का टायर फट गया। जिसके कारण बस घिसटती हुई सड़क के बीचोंबीच आ गई। बस और ट्रक दोनों चालक अपने वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख सके। दोनों आपस में टकराए और बस में आग लग गई। बस में लगी आग की भी तस्वीर सामने आई, जिसमें बस धू-धू कर जलता नजर आ रहा है।