अमृतसर में एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक रांची झारखंड से श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन के लिए आया था। मृतक की पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है । जसपाल ने रात के लिए सारागढ़ी सराय में एक कमरा लिया था और लेकिन रात को अचानक उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बच्चों के साथ आया था माथा टेकने
जानकारी के मुताबिक, जसपाल सिंह अपने बच्चों के साथ अमृतसर आया था और सारागढ़ी सराय में रह रहा था। जसपाल को देर रात दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।